Tuesday, February 11

अमेरिका ने चीन के खिलाफ 2000 से अधिक जासूसी मिशन चलाए, PLA का सनसनीखेज दावा

अमेरिका ने चीन के खिलाफ 2000 से अधिक जासूसी मिशन चलाए, PLA का सनसनीखेज दावा


 बीजिंग 
अमेरिकी युद्धपोतों और विमानों ने इस साल चीन पर निशाना साधते हुए 2,000 से अधिक जासूसी मिशन संचालित किए। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक अनुसंधानकर्ता ने चीनी सेना के एक वार्षिक सम्मेलन में ये बातें कहीं। अनुसंधानकर्ता ने दावा किया कि इस तरह की करीबी जासूसी से देश की संप्रभु सुरक्षा को खतरा है। पीएलए की एकेडमी ऑफ मिलिट्री साइंस में अनुसंधानकर्ता काओ यानझोंग ने कहा कि इन मिशनों में चीन नियंत्रित द्वीपों और विवादित दक्षिण चीन सागर में चट्टानों के साथ ही चीन के तटीय क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया। 

काओ ने दसवें शियांगशान फोरम में एक पैनल से कहा, इस तरह की करीबी जासूसी इतने अधिक बार करने से चीन की संप्रभु सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। क्षेत्रीय तनाव बढ़ जाता है, जिससे चीन की ओर से पुरजोर विरोध को बढ़ावा मिलेगा और निसंदेह शस्त्रों के इस्तेमाल का जोखिम बढ़ सकता है।

दोनों देशों में टकराव
अमेरिका और चीन के बीच संबंध इस समय सबसे कमजोर हैं। दोनों देश व्यापार समेत अनेक विषयों पर टकराव में उलझे हैं। विवादित दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के आक्रामक सैन्य रुख और हांगकांग, तिब्बत तथा शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकारों को लेकर भी दोनों देशों में तनाव की स्थिति है। चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता का दावा करता है। वियतनाम, मलेशिया, फिलीपीन, ब्रूनेई और ताइवान इस दावे का विरोध करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *