Friday, March 24

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर शॉट, बोलीं- ये मुफ्त और सुरक्षित

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर शॉट, बोलीं- ये मुफ्त और सुरक्षित


 
वाशिंगटन

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर शॉट लगवाई। टीका लगवाने के बाद उन्होंने अमेरिकियों से आग्रह किया कि वह भी वैक्सीन का बूस्टर शॉल लें। बता दें कि भारत में जहां कोरोना वैक्सीन के बूस्टर शॉट को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है वहीं, अमेरिका में इस टीके को मंजूरी मिल गई है। बूस्टर शॉट लेने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित और मुफ्त लगाई जा रही है।

 
कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में मॉडर्न वैक्सीन की अपनी तीसरी खुराक ली और सभी पात्र (एलिजिबल) वयस्कों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा, हमने शुरुआत से ही क्या कहा है, 'यह सुरक्षित और मुफ्त है'। बता दें कि कोविड वैक्सीन की सेकेंड डोज के छह महीने बाद यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना की मॉडर्न बूस्टर शॉट्स लगाने की मंजूरी दे दी है। वर्तमान में बूस्टर शॉट 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 18-64 आयु वर्ग के लोगों को दिया जा रहा है।
 

इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित और गंभीर मरीजों को कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट लगाने की मंजूरी दी गई है। टीका लगवाने के बाद कहा कि जिनकी कोरोना वायरस से मौत हुई और 90 प्रतिशत से अधिक अमेरिकी जो गहन चिकित्सा देखभल में है, वह अनवैक्सीनेटेड हैं। तो चलिए टीका लगवाएं और हम महामारी से उबर पाएंगे। बता दें कि अभी कई अमेरिकी टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं, देश में सिर्फ 58 प्रतिशत पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। इसके साथ ही अब अमेरिका में जल्दी ही 5-11 साल के बच्चों का भी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने वाला है। शनिवार को अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने बच्चों के लिए फाइजर-बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इस वैक्सीन की दो डोज 5 से 11 साल के बच्चों को 21 दिन के अंतराल पर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.