वाराणसी
आईएमएस बीएचयू के रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन विभाग में दो नए कोर्स शुरू करने की तैयारी है। एमएससी मेडिकल फिजिक्स और बीएससी मेडिकल टेक्नॉलोजी इन रेडियोथेरेपी कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग से आईएमएस के डीन प्रो. एसके सिंह को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन विभाग में अभी दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल टेक्नॉलोजी इन रेडियोथेरेपी का कोर्स संचालित हो रहा है। ऐसे में मास्टर डिग्री के लिए छात्रों को परेशानी होती है। इसके मद्देनजर पीजी डिप्लोमा कोर्स को बंद कर यहां पर अब एमएससी मेडिकल फिजिक्स और बीएससी मेडिकल टेक्नॉलोजी इन रेडियोथेरेपी कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसकी स्वीकृति मिलती है तो इनमें 10-10 सीटें रहेंगी। एमएससी मेडिकल फिजिक्स कोर्स का कोलाबोरेशन आईआईटी बीएचयू से होगा। इसके लिए छात्रों की प्रथम वर्ष की कक्षाएं आईआईटी में होंगी। सेकेंड और थर्ड ईयर की कक्षाएं रेडियोथेरेपी विभाग आईएमएस में चलेंगी। बीएससी मेडिकल टेक्नॉलोजी इन रेडियोथेरेपी कोर्स चार साल का रहेगा। इसमें तीन साल थ्योरी और एक साल इंर्टनशिप रहेगी। इसकी सभी कक्षाएं आईएमएस रेडियोथेरेपी में ही होगी। रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील चौधरी ने कहा कि छात्र लंबे समय से इस दो कोर्स की मांग कर रहे थे। इस कोर्स के शुरू होने के बाद डिप्लोमा कोर्स को बंद करने की योजना है।