Saturday, October 12

आज डॉक्टरों की हड़ताल, कई अस्पतालों में ओपीडी रहेंगे बंद

आज डॉक्टरों की हड़ताल, कई अस्पतालों में ओपीडी रहेंगे बंद


नई दिल्ली

नीट पीजी 2021 काउंसलिंग आयोजित करने में हर बार हो रही देरी के खिलाफ डॉक्टरों के कई संगठनों ने देशभर में हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 27 नवंबर से पूरे देश में हड़ताल करने की अपील की है। FORDA ने अपनी घोषणा में देशभर के डॉक्टरों को शनिवार से ओपीडी सेवाओं से दूर रहने के लिए कहा है।

डॉक्टरों के एसोसिएशन नीट पीजी काउंसलिंग हो रही देरी का विरोध कर रहे हैं। फोर्डा की ओर से कहा गया है कि हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ पॉजिटिव रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दे कि सुप्रीमकोर्ट नीट परीक्षा में ओबीसी के लिए  27 प्रतिशत और EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र सरकार औप मेडिकल काउंसिलिंह समिति की अधिसीचनाओं के खिलाफ सनवाई कर रहा है।

इसके अलावा केंद्र ने इस मामले पर केंद्र सरकार को EWS श्रेणी के लिए 8 लाख रुपये की वार्षिक आय सीमा पर फिर से वितार करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया है, इसके बाद नीट पीजी की काउंसलिंग होगी।
 

FORDA ने  अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "देश में पहले से ही बोझ से दबे और थके हुए रेजिडेंट डॉक्टर हैं, जो COVID-19 महामारी की शुरुआत से फ्रंट लाइन पर लड़ रहे हैं, पहले से ही देरी से चल रहे NEET-PG के मामले में हम सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में कुछ सकारात्मक परिणाम के लिए आज तक धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टरों के शारीरिक और मानसिक संकट से कोई राहत नहीं मिल रही है, अगली अदालत की सुनवाई 6 जनवरी 2022 को निर्धारित कर दी गई है।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *