Thursday, January 16

इंदौर दौरे पर सीएम शिवराज सिंह, उपचुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

इंदौर दौरे पर सीएम शिवराज सिंह, उपचुनाव की रणनीति पर होगा मंथन


भोपाल(न्यूज डेस्क) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर रहेंगे । सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहला इंदौर दौरा है, और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ ही सीएम सांवेर विधानसभा सीट के जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। आगामी उपचुनाव की तैयारियां पर चर्चा करेंगे । इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह इंदौर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे, साथ ही कोरोना से मरने वालों के परिजनों और कोरोना वॉरियर्स से भी मुलाकात करेंगे ।

सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वह कलेक्टर कार्यालय में आयोजित आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर जिला और राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे।

EDIT BY: AMIT TIWARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *