Friday, February 14

एनटीएसई में शामिल होंगे मदरसा और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के स्टूडेंटस, 22 नवंबर तक सभी स्कूलों को करना होगा ये काम

एनटीएसई में शामिल होंगे मदरसा और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के स्टूडेंटस, 22 नवंबर तक सभी स्कूलों को करना होगा ये काम


पटना

राष्ट्रीय खोज प्रतिभा परीक्षा 2021 (एनटीएसई) में मदरसा बोर्ड और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। इसकी जानकारी एनसीईआरटी ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय के साथ संबंधित बोर्ड को भी दी है। अभी तक राज्य स्तर पर केवल बिहार बोर्ड के छात्रों को ही इसमें शामिल होने का मौका दिया जाता था।

इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई और सीआईएससीई के छात्रों को मौका मिलता था। लेकिन इस साल से अब मदरसा और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के छात्र भी एनटीएसई में शामिल हो पाएंगे। यह सुविधा मिलने से उन छात्रों को फायदा होगा, जिनकी आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई रुक जाती थी। क्योंकि एनटीएस के दोनों स्तर की परीक्षा में सफल होने के बाद एनसीईआरटी द्वारा 11वीं से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

इसमें 11वीं-12वीं के अलावा स्नातक स्तर तक 12 हजार सालाना और उसके ऊपर की कक्षा में यूजीसी नियम के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि मिलती है। इसका फायदा अब मदरसा बोर्ड के फोकानिया और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मध्यमा परीक्षा देने वाले छात्रों को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *