Thursday, November 30

कानपुर में ट्रिपल मर्डर: सुनील पुलिस को सूचना करो, मैंने डिप्रेशन में… डॉक्टर ने हथौड़े से पत्नी तो गला दबाकर बच्चों को मार डाला

कानपुर में ट्रिपल मर्डर: सुनील पुलिस को सूचना करो, मैंने डिप्रेशन में… डॉक्टर ने हथौड़े से पत्नी तो गला दबाकर बच्चों को मार डाला


कानपुर
सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड ने शुक्रवार को कानपुर को दहला दिया। रामा मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख ने कल्याणपुर क्षेत्र के डिविनिटी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में अपनी पत्नी व दो बच्चों को मार डाला। बीवी की हत्या हथौड़े से की और बच्चों को गला दबा कर मारा। तीनों की हत्या करके डॉक्टर फरार हो गया।

कहा जा रहा है कि डॉक्टर कई महीने से गहरे अवसाद में था। हत्या के करीब तजीन घंटे बाद वह मंधना क्षेत्र में देखा गया। देर रात तक उसकी तलाश की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से हथौड़ा, बेडशीट, सफेद पाउडर और चाय के सैंपल कब्जे में लिए हैं। डॉक्टर के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रामा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुशील सिंह डिवनिटी होम अपार्टमेंट में 501 नंबर फ्लैट में रहते हैं। घर में पत्नी चंद्रप्रभा (48), बेटा शिखर सिंह (18) बेटी खुशी सिंह (16) थे। चंद्रप्रभा चौबेपुर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल गोगूमऊ में शिक्षिका थीं। बेटा क्लैट की ऑनलाइन तैयारी कर रहा था तथा बेटी वुडवाइन स्कूल में दसवीं की छात्रा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *