Sunday, March 26

किशनगंज पुलिस को ट्रक के तहखाने में मिला 6 क्विंटल गांजा, कटिहार में देनी थी डिलिवरी, केबिन में मिले दो नंबर प्लेट

किशनगंज पुलिस को ट्रक के तहखाने में मिला 6 क्विंटल गांजा, कटिहार में देनी थी डिलिवरी, केबिन में मिले दो नंबर प्लेट


 किशनगंज

पूर्णिया जिले की किशनगंज पुलिस ने बुधवार की देर शाम फरिंगोरा चेक पोस्ट के पास एनएच 27 पर एक ट्रक से भारी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। गांजा का वजन करीब 599 किलोग्राम से अधिक है। जब्त गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये आंका गया है।

जब्त गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक मोती मोदी कटिहार जिले के पोठिया का रहने वाला है। गांजा को ट्रक संख्या डब्लूबी 23डी 3230 में चदरे के नीचे बने तहखाने में छिपा कर ले जाया जा रहा था। गांजा त्रिपुरा से कटिहार ले जाया जा रहा था।

गुरुवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बंगाल से एक ट्रक में अवैध रूप से गांजा लोड कर बिहार लाया जा रहा था। सूचना मिलने पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने फरिंगगोरा चेक पोस्ट के आस-पास टाटा डीसीएम वाहन संख्या डब्ल्यू बी23डी3230 को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक तेजी से वाहन को भगाने लगा। टीम ने वाहन का पीछा करते हुए फारिंगगोरा से करीब 500 मीटर आगे उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.