Thursday, November 30

कोरोना के नए वेरिएंट का डर! सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों का पालन होगा जरूरी, केजरीवाल ने मांगी एक्सपर्ट सलाह

कोरोना के नए वेरिएंट का डर! सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों का पालन होगा जरूरी, केजरीवाल ने मांगी एक्सपर्ट सलाह


नई दिल्ली

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों को कोविड अनुरूप बर्ताव का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना जैसे कुछ अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस का नया और ज्यादा खतरनाक वेरिएंट मिलने के बाद से ही दिल्ली में भी सतर्कता बढ़ गई है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके विशेषज्ञों से नए वेरिएंट पर दिल्ली आपदा प्रबंधन की बैठक में जानकारी देने को कहा था। ताकि, उससे बचाव को लेकर पहले से ही ऐहतियाती उपाय किए जा सकें।

वहीं, शनिवार दिन में उप राज्यपाल ने कोविड अनुरूप बर्तावों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। हाल के दिनों में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए मेट्रो और बसों में खड़े होकर भी लोगों को सफर करने की अनुमति दी गई है। जबकि, अलग-अलग सार्वजनिक समारोहों के लिए भी शर्तों के साथ अनुमति पहले ही दी जा चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *