Thursday, June 1

कोरोना के नए स्‍ट्रेन को WHO ने दिया ‘ओमिक्रॉन’ नाम, माना वेरिएंट ऑफ कंसर्न

कोरोना के नए स्‍ट्रेन को WHO ने दिया ‘ओमिक्रॉन’ नाम, माना वेरिएंट ऑफ कंसर्न


नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशो में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन की नए वेरिएंट B.1.1.529. को लेकर बैठक हुई। बैठक के बाद टीम ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को B.1.1.529. 'वैर‍िएंट ऑफ कंसर्न' घोषित करना चाहिए। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 के टेक्निकल लीड डॉ मारिया वान केरखोवे ने कहा कि बैठक में नामकरण प्रोटोकॉल के अनुरूप इस नए वेरिएंट को 'ओमिक्रॉन' नाम दिया गया है। ये ऐसे ही है जैसे पहले मिले वेरिएंट को एल्फा और डेल्टा वेरिएंट नाम दिए गए थे।

नए वेरिएंट से चिंता में दुनियाभर के देश

दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे ज़्यादा म्यूटेशन वाला वेरिएंट हैं। ये नया वेरिएंट कितना संक्रामक है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये वैक्सीन लिए हुए लोगों के बीच भी तेजी से फैल सकता है। ऐसे में इसको लेकर चिंताएं हैं। बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हॉन्ग कॉन्ग में इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। दक्षिण अफ्रीका में एक सप्‍ताह के भीतर ऐसे मामलों की संख्‍या 100 हो गई है।

कई देशो ने अफ्रीका से उड़ानें रोकीं

ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका और कई अन्‍य अफ्रीकी मुल्‍कों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ बोत्सवाना, लेसोथो, इस्वातिनी, जिम्बाब्वे और नामीबिया से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं। ब्रिटेन ने शुक्रवार को इन देशों को यात्रा प्रतिबंध की 'रेड लिस्‍ट' में शामिल किया। ब्रिटेन के अलावा भी कुछ देशों ने आंशिक प्रतिबंध लगाए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले एक दो दिन में अफ्रीका में इसके मामले बढ़े तो कई और देश भी इस तरह की पाबंदियां लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.