नई दिल्ली
कोविड-वैक्सीनेशन में महारत हासिल करने के बावजूद भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले पूरी तरह काबू में नहीं आए। यहां रोज अब भी 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। मरीजों का सबसे ज्यादा पता केरल राज्य में चल रहा है, यह वही राज्य है जहां देश का पहला कोरोना मरीज मिला था। तकरीबन 2 साल बाद भी केरल कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रोज अकेले केरल में कोरोना से 46 मौतें हुईं। वहीं, एक दिन में 6,580 नए मामले सामने आए। पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 10,929 नए मामले सामने आए, 392 मौतें हुईं और 12,509 लोग ठीक हुए। वहीं; सक्रिय केसलोड 1,46,950 पर खड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि, सरकार का वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में अब तक कुल टीकाकरण 1,07,92,19,546 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 5 नवंबर 2021 तक 61,39,65,751 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से कल 8,10,783 नमूनों का परीक्षण किया गया।