Monday, March 27

खुर्जा रूट पर भी चलेगी रैपिड रेल, अलग से स्टेशन बनाने की नहीं होगी जरूरत

खुर्जा रूट पर भी चलेगी रैपिड रेल, अलग से स्टेशन बनाने की नहीं होगी जरूरत


गाजियाबाद 
गाजियाबाद-हापुड़-खुर्जा मार्ग पर भविष्य में चलने वाली रैपिड रेल गाजियाबाद स्टेशन से ही चलेगी। इस रूट के लिए अलग से स्टेशन की आवश्यकता नहीं होगी। मेरठ तिराहे स्थित स्टेशन पर अभी से ही ज्यादा प्लैटफॉर्म और रेल ट्रैक बिछाए जाएंगे। मेरठ तिराहे पर 26 मीटर की ऊंचाई पर स्टेशन होगा। इस कॉरिडोर का यह तीन मंजिला स्टेशन होगा।

इस समय रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली-पानीपत और दिल्ली-अलवर मार्ग पर भी काम शुरू होगा। इसके बाद भविष्य में अन्य कॉरिडोर पर काम शुरू किया जाएगा। इनमें गाजियाबाद-हापुड़-बुलदंशहर-खुर्जा कॉरिडोर भी शामिल हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) इस कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद स्टेशन का निर्माण करा रहा है। यानी की खुर्जा रूट पर चलने वाली रैपिड रेल के लिए अलग से स्टेशन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रैपिड रेल के संचालन के लिए इसी स्टेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए यहां तीन ट्रैक और तीन प्लैटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एक्सलेटर आपस में जोड़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.