वलसाड
गुजरात के वलसाड़ स्थित वापी में एक पेपर मिल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 9-10 गाड़ियों को रवाना किया गया। इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। वापी के फायर अधिकारी अंकित लौठे ने बताया कि आग पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है, हमे नहीं पता कि इसपर नियंत्रण पाने में अभी कितना समय लगेगा। पेपर मिल पिछले 4-5 घंटे से चल रही है। मौके पर 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हैं।
प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे बाबा केदारनाथ धाम, 180 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला पेपर मिल में देर रात लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने में दमकल विभाग के अधिकारियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जासका है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आग किस वजह से लगी है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।