दतिया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा बुधवार को दतिया में पत्रकारों के दीपावली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। डॉ. मिश्रा ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार, समाज को सही दिशा देने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। दीपावली मिलन समारोह में पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और दतिया के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथी शामिल हुए।