Thursday, June 1

चंडीगढ़ में BSNL टावर पर चढ़ा शिक्षक, हाथ में पेट्रोल लेकर दे रहा धमकी

चंडीगढ़ में BSNL टावर पर चढ़ा शिक्षक, हाथ में पेट्रोल लेकर दे रहा धमकी


चंडीगढ़
पंजाब शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर में चढ़ गया है। पंजाब में 180 अध्यापकों के निकाले जाने के विरोध में सोहन सिंह नाम यह शिक्षक टावर पर चढ़ गया है। यह कांट्रैक्ट टीचर पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शिक्षक को नीचे उतारने की कोशिश जारी है। शिक्षक जिस मोबाइल टावर पर चढ़ा है वह पंजाब एमएलए होस्‍टल के सामने है।  वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी पहुंच गए हैं। वहीं, साथ में मीडिया कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। टीचर को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है। मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर टीचर के साथी भी पहुंचने शुरू हो गए हैं।यह टीचर लगातार पंजाब सरकार से उन्हें पक्का करने की मांग कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब उन्होंने यह तरीका अपनाया है। शिक्षक का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसे में वह विरोध जताने के लिए टावर पर चढ़ा है। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस उसे टावर से नीचे उतारने की जुगत मे लगी हुई है लेकिन शिक्षक नीचे उतरने को तैयार नहीं है।

टीचर के पास पेट्रोल की बोतल भी है। टावर एमएलए हास्टल के नजदीक है, जिस वजह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। टीचर ने धमकी दी कि अगर उसे उतारने की कोशिश की गई तो वह खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेगा। वह अपने ऊपर पेट्रोल भी छिड़क रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.