Saturday, April 1

जुए की हार-जीत की बाजी में खूनी संघर्ष, हालत गंभीर, हिरासत में

जुए की हार-जीत की बाजी में खूनी संघर्ष, हालत गंभीर, हिरासत में


सीतापुर

जुए की हार-जीत में ऐसा बवाल हुआ कि एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जानलेवा हमले में दो लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए कानूनी कार्रवाई की है। मामला सीतापुर के लहरपुर कस्बे का है।

बताते हैं कि टाण्डा सालार निवासी अनिल रस्तोगी को उसके ही दोस्त शुक्रवार रात घर से बुलाकर ले गए थे। एक पक्ष की मानें तो अनिल जुए में 25 हजार के करीब बाजी जीत गया। आरोप है कि एक साथ बड़ी रकम देखकर रामचन्दर, पलटू और इन्दल पैसे छीनने लगे। इसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। फोन से सूचना मिलने पर अनिल रस्तोगी के करीब दीपू सहित कुछ अन्य लोग आ गए।

ऐसे में विपक्षियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपू और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, खबर पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। आधी रात के करीब घायल अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.