Sunday, October 6

‘जोखिम वाले’ देशों से आए 16 हजार यात्रियों की हुई कोविड जांच, 18 मरीजों में ओमिक्रॉन की आशंका

‘जोखिम वाले’ देशों से आए 16 हजार यात्रियों की हुई कोविड जांच, 18 मरीजों में ओमिक्रॉन की आशंका


नई दिल्ली

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण के देश में दो मामले आए हैं। खतरे की श्रेणी वाले देशों (एट रिस्क) से आए 16 हजार यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच में 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनके जीनोम अनुक्रमण से पता लगाया जा रहा है कि इनमें से कितने ओमीक्रीन संक्रमित हैं। केंद्र ने राज्य सरकार को सभी सावधानियां बरतने को कहा है। हवाई अड्डे सहित अन्य स्थानों पर संक्रमण की जांच के लिये सभी एजेंसियों एवं प्रदेश सरकारों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।

लोकसभा में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर गुरुवार को हुई चर्चा का शुक्रवार को जवाब दिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप का जिक्र किया और कहा कि दक्षिण अफ्रीका से दुबई होते हुए भारत आने वाले दो यात्री (19 साल की युवती और 67 साल का बुजुर्ग) बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कोविड संक्रमित पाए गए हैं। 19 वर्षीय युवती में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि नहीं हुई, जबकि बुजुर्ग के नमूने में भी ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है।

मंडाविया ने कहा कि बुजुर्ग के नमूने की जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट आने से पहले उनकी दूसरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। वह दक्षिण अफ्रीका वापस लौट चुके थे तथा उनके संपर्क में आए लोगों में कोई संक्रमित नहीं मिला। मंडाविया ने बताया कि बेंगलुरु के 46 साल के एक पुरुष की 22 नवंबर को हुई आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण का पता चला। इसका जीनोम अनुक्रमण 28 नवंबर को हुआ, जिसमें ओमिक्रॉन स्वरूप का पता चला और इनके संपर्क में आए तीन परिवार के सदस्यों और 160 लोगों की जांच में पांच लोग संक्रमित मिले, जिनके नमूनों का आगे जीनोम अनुक्रमण परीक्षण चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि खतरे की श्रेणी वाले देशों (एट रिस्क) से आए 16 हजार यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच में 18 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इनमें से कितने नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। मंडाविया ने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को सभी सावधानियां बरतने को कहा है। उनके साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। जोखिम भरे अंतरराष्ट्रीय स्थानों से आने वाले सभी यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *