Saturday, February 8

टिम साउदी ने कहा टी20 वर्ल्ड कप में मिल रहा है IPL खेलने का फायदा

टिम साउदी ने कहा टी20 वर्ल्ड कप में मिल रहा है IPL खेलने का फायदा


 दुबई
टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के लिए जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और क्रिकेट फैन्स इस खराब प्रदर्शन के पीछे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी की सोच इससे अलग है। साउदी का मानना है कि उनको आईपीएल के अनुभव का फायदा इस टी20 वर्ल्ड कप में मिल रहा है। साउदी ने कहा कि इससे उन्हें यूएई की परिस्थितियों समझने में मदद मिली।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, साउथी, एडम मिल्ने, काइल जैमीसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर सहित लगभग सभी कीवी गेंदबाजों ने पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल के दूसरे लेग में हिस्सा लिया था। साउदी ने यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से कहा, 'हां, मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे, यहां इन परिस्थितियों में खेल रहे हैं, न केवल इन परिस्थितियों में खेलना, बल्कि टी20 फॉर्मेट खेलना शानदार रहा।' न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में खिताब की दावेदार भारतीय टीम पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।

इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने आईपीएल में खेलने का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इससे मदद मिली है। एक बॉलिंग यूनिट के रूप में, मुझे लगता है कि टीम के ज्यादातर गेंदबाज आईपीएल का हिस्सा थे, इसमें तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। मुझे लगता है कि हमें उस से सीख मिली है। हम उसी पिच पर खेल रहे हैं और अपनी उस जानकारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।' टीम को बुधवार को स्कॉटलैंड के बाद अन्य दो मैच शुक्रवार और रविवार को खेलने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *