चेन्नई
तमिलनाडु में कोविड महामारी के बाद लंबे समय से बंद कक्षा एक से आठवीं तक के वद्यिालयों को 600 दिनों के बाद एक नवंबर से खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वद्यिालयों और शक्षिकों से छात्रों को फूल-मिठाई देकर हंसते हुये उनका स्वागत करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, "बच्चे भले ही वद्यिालयों से परिचित हों लेकिन महामारी के कारण वे लंबे समय के बाद वद्यिालय आयेंगे। कोरोना संक्रमण पर पूर्ण विराम लगा देने के बाद भी लोग चिंतित है। खासकर स्कूली छात्रों में यह चिंता ज्यादा है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम स्कूल के गेट पर ही उनका स्वागत मुस्कुराते हुये करें और उन्हें गले लगायें।" मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायक, स्थानीय प्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन और प्रधानाध्यापक से अपील की कि बच्चों को मिठाई और फूल देकर उन्हें उत्साहित करें। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से स्कूली शक्षिा से वंचित छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पायी है। इसलिए उनकी भरपाई का काम शक्षिकों को करना होगा। मुख्यमंत्री ने कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों का स्वागत करते हुये सकारात्मक भवष्यि की ओर बढ़ने की सलाह दी। करीब 600 दिनों के बाद छात्र स्कूल जायेंगे।
