Saturday, December 2

तूफान निसर्ग का असर, मध्यप्रदेश के कई हिस्से तर-बतर, खंडवा में सबसे ज्य़ादा बारिश दर्ज

तूफान निसर्ग का असर, मध्यप्रदेश के कई हिस्से तर-बतर, खंडवा में सबसे ज्य़ादा बारिश दर्ज


 भोपाल. चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर देश के कई हिस्से में देखने को मिला है। मध्यप्रदेश के कई संभागो में भी इसका असर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं,  गुरुवार सुबह से प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन और सागर जिलों में बारिश हो रही है। खंडवा में बारिश का पानी कई घरों में भर गया है और यहां अब तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था, इस बारिश का असर एक-दो दिनों तक ही मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा और मौसम साफ हो जाएगा।

20 जून से मप्र मे मानसून

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मप्र में 20 जून के आसपास मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश निसर्ग तूफान की वजह से हो रही है। यह प्री-मानसूम बारिश नहीं हैं। खबरों के मुताबिक, खंडवा में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और नाले उफान पर हैं। वहीं बड़वानी में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है और इंदौर में कई जगह बारिश और हवा के साथ दर्जनों जगह पर पेड़ गिरने की खबर है।

 

 

Edit by Neha Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *