बीजापुर
तेलंगाना और बीजापुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सोमवार को हुई। इस मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ मुलगु जिले और बीजापुर की सीमा पर हुई है। वहींं घटनास्थल से एसएलआर और एके-47 राइफल बरामद किया गया है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल इलाके की सर्चिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस औ तेलंगाना ग्रे हाउंड्स ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीजापुर के तारलागुड़ा तेलंगाना सीमा का मामला है।
बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए तीन में से दो नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें पहला नक्सली बदरू उर्फ कल्लू छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर संभाग का माओवादी नेता था। वहीं दूसरा नक्सली कम्मा महाराष्ट्र गढ़चिरौली डिवीजन माओवादी नेता था।