नई दिल्ली
खुशियों व रोशनी का पर्व दीपावली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर की हर मुंडेर रोशन हो रही है। बधाइयों का सिलसिला भी चल रहा है। इस बीच एलओसी, वाघा, राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से खबर आई है कि भारतीय सैनिकों और पाक रेंजर्स के बीच दीपावली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
पाक रेंजर्स ने भी BSF जवानों को मिठाई भेंट की। जिले के बीएसएफ की मुनाबाव, गडरारोड़, केलनोर, बाखासर की चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। दोनों देश के अधिकारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच अटारी-वाघा बोर्ड पर दिपावली के मौके पर एक दूसरे को मिठाइयों का आदान प्रदान किया है। इस तरह से एलओसी पर टिथवाल क्रोसिंग ब्रिज पर भारत-पाकिस्तान सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान किया गया है। इसका वीडिया भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।