Friday, February 14

नवाब मलिक फिर करेंगे कोई खुलासा? NCP नेता की 9 बजे मुंबई में PC

नवाब मलिक फिर करेंगे कोई खुलासा? NCP नेता की 9 बजे मुंबई में PC


मुंबई 
 महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक आज सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। पिछले महीने एक क्रूज जहाज पर छापा मारने और ड्रग्स जब्त करने की घटना सामने आने के बाद मलिक लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को निशाना बना रहे हैं। मलिक ने सोमवार को एक कथित मादक पदार्थ कारोबारी के साथ देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर ट्वीट की। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मलिक का ट्वीट उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

देवेंद्र फडणवीस ने कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ पत्नी की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं शीशे के घर में नहीं रहता और जिनका संबंध अंडरवर्ल्ड और मादक पदार्थ से है, उन्हें मुझसे बात नहीं करनी चाहिए। मैं दिवाली के बाद सारे सबूत पेश करूंगा। कानून अपना काम करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री के संवाददाता सम्मेलन के ठीक बाद एनसीपी नेता मलिक ने ट्वीट किया, ‘हम तैयार हैं।'

फडणवीस ने यह भी कहा कि मलिक का एनसीबी पर निशाना साधना मादक पदार्थ एजेंसी के अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश है ताकि राकांपा नेता के दामाद के खिलाफ मामला कमजोर हो। मलिक के दामाद समीर खान मादक पदार्थ के एक मामले में जमानत पर हैं।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने कैबिनेट के सहयोगी नवाब मलिक द्वारा एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर विवाद से संबंधित सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मादक पदार्थों के तस्करों से कथित संबंधों को लेकर मलिक के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, ‘आरोपों में बदलाव हुआ है। देखते हैं क्या होता है। राज्य में शिवसेना, कांग्रेस एवं राकांपा की गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे ठाकरे इस महीने के अंत में पद पर दो साल पूरा करेंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *