नई दिल्ली
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में 380 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 20 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। एफसीआई की यह भर्ती हरियाणा में एफसीआई के विभिन्न विभागों में वॉचमैन की नियुक्ति के लिए है।
हरियाणा एफसीआई भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://fciharyana-watch-ward.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एफसीआई भर्ती में रिक्तियों का विवरण :
एफसीआई के इस भर्ती अभियान में वॉचमैन के 380 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इनमें से 168 पद अनारक्षित वर्ग के लिए और 38 पद इडब्ल्यूएस के लिए हैं।
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।
आवेदन की योग्यता – वॉचमैन के पद के लिए अभ्यर्थी को 8वीं पास होना जरूरी है। वहीं इससे पहले सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कर चुके अभ्यर्थियों को 5वीं पास होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन :
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://fciharyana-watch-ward.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।