पटना
बिहार की बेटियां अब आत्मनिर्भर बनें, हर मुकाबले करने को तैयार हों, इसके लिए पांच लाख 34 हजार स्कूली बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए प्रदेशभर के 1068 बालिका स्कूलों का चयन किया गया है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो प्रदेशभर के 534 ब्लॉक के दो-दो स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। हर ब्लॉक में उन स्कूलों का चयन किया गया है, जहां पर सबसे अधिक छात्राएं नामांकित हैं। छठ की छुट्टी के बाद ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्कूली छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण उनके स्कूल में ही दिया जायेगा। इसमें नौवीं से 12वीं तक की छात्राओं को शामिल किया गया है। यह दो महीने तक चलेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो 2017 में भी स्कूली छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया था। चार साल के बाद फिर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।