Friday, March 24

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोले CM नीतीश- जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब होगा

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोले CM नीतीश- जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब होगा


पटना
 बिहार के गोपालगंज और बेतिया में दिवाली के मौके पर मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है जिससे गांवों में हड़कंप मच गया है. गोपालगंज में बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई थी और दिवाली के दिन गुरुवार की सुबह तक यह संख्या 17 हो गई है. वहीं बेतिया में आठ लोगों की संदिग्ध रुप से मौत हो गई है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हुई 27 लोगों की मौत पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब होगा, कोई गलत चीज पिला देगा और आप चले जाइयेगा.

बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हुई है कि जिन लोगों की संदिग्ध रूप से मौत हुई है उसके पीछे की वजह जहरीली शराब है या कुछ और. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम व एसएफएल जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोगों की मौत किस वजह से हुई है. मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों का दावा है कि जहरीली शराब से उनकी मौत हुई है. गोपालगंज और बेतिया को मिलकर खबर लिखे जाने तक 25 की मौत हो चुकी है. एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि संदिग्ध मौत के मामले की तफ्तीश की जा रही है. मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.