Sunday, April 2

बिहार में बदल रहा है मौसम, कड़ाके की ठंड के आसार कम

बिहार में बदल रहा है मौसम, कड़ाके की ठंड के आसार कम


पटना

बिहार में न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आएगी लेकिन अभी कड़ाके की ठंड के आसार कम हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बताया गया है कि अभी सूबे में शुष्क मौसम बना हुआ है। उत्तरी पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है लेकिन निकट भविष्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के आसार नहीं है, इस वजह से ठंड में अत्यधिक बढ़ोतरी की भी उम्मीद नहीं है।

एक से दो डिग्री न्यूनतम तापमान भले ही नीचे आ सकता है लेकिन दिन में अच्छी धूप खिलेगी। मौसमविदों के अनुसार नवंबर महीने में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहती है। ये पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की वजह बनती हैं। उत्तरी पश्चिमी हवाएं बर्फबारी की वजह से बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ाती हैं।
घाट पर नहीं दिखा ठंड का खास असर

इस बार ठंड अपने रंग में नहीं आई है। पटना सहित ग्रामीण इलाकों में घाटों पर भी स्वेटर नहीं दिखे। लोग सामान्य कपड़ों में थे। कोहरे का भी कोई खास असर नहीं था। इक्का दुक्का जगह आंशिक धुंध की स्थिति रही। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते समय व्रतियों को भगवान भास्कर का इंतजार नहीं करना पड़ा। सूर्य की किरणें बिना किसी रुकावट के पहुंची। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वानुमान के मुताबिक ही सूबे में पिछले दो दिनों में मौसम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.