Thursday, June 1

बिहार: शादियों में अश्लील गानों से तौबा कर रहे लोग, इन गानों का कॉकटेल बना पसंद

बिहार: शादियों में अश्लील गानों से तौबा कर रहे लोग, इन गानों का कॉकटेल बना पसंद


 भागलपुर
शादियों का सीजन है और बारात के साथ जश्न का माहौल। ऐसे में डीजे पर पांव थिरकना लाजिमी है। यार की शादी है तो सबकुछ अपनी पसंद का होना चाहिए। अन्य चीजों के साथ डीजे में बजने वाले गाने भी। शादियों में डीजे और संगीत का क्या महत्व है, हम सभी जानते हैं। पर भागलपुर व आसपास के जिलों की शादियों के संगीत में अब बदलाव दिख रहा है।

शादियों में बजने वाले गाने डीजे वालों की पसंद से नहीं, घर वालों की पसंद से बजने लगे हैं। डीजे की बुकिंग के साथ ही घर वाले संचालकों को गानों की लिस्ट थमा दे रहे हैं। उन्हें बता दिया जा रहा है कि उसी लिस्ट के गाने बजने चाहिए। और हां, सबसे खास बदलाव यह है कि शादियों में लोगों ने अश्लील गानों से तौबा कर लिया है। डीजे वालों को पहले ही साफ कह दिया जा रहा है कि अश्लील गाने नहीं बजेंगे।
पारंपरिक और नये गानों की कॉकटेल पसंदीदा

पिछले कुछ साल की तुलना में अब शादी समारोह में बजने वाले गानों को लेकर लोगों की सोच में बदलाव इसलिए भी साफ दिख रहा है कि वे पारंपरिक और कुछ नये गानों की लिस्ट डीजे संचालकों को थमा रहे। सोनू डीजे के संचालक सोनू कुमार का कहना है कि आज के समय में सबसे बड़ा बदलाव यह दिख रहा है कि लोग हरियाणवी और चंद भोजपुरी अश्लील गानों से दूरी बना चुके हैं। वे बुकिंग के समय ही बता देते हैं कि इस तरह के गाने नहीं बजने चाहिए। सोनू का कहना है कि लोगों की लिस्ट के अनुसार ही अब गाने बजते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.