Monday, September 16

भारत में एंट्री से पहले एलन मस्क को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भारत में एंट्री से पहले एलन मस्क को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी


नई दिल्ली
दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में एंट्री से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्टारलिंक भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने की तैयारी में है। इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बीच, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कंपनी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।  

क्या है एडवाइजरी:  सरकार ने कहा है कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के पास भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं है। सरकार के दूरसंचार विभाग ने स्टारलिंक को उपग्रह आधारित संचार सेवाओं की पेशकश के लिए नियामक ढांचे का पालन करने और भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवाओं की बुकिंग या सेवाएं प्रदान करने पर "तत्काल प्रभाव से" रोक लगाने को कहा।

सरकार ने ये एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की है, जब स्टारलिंक भारत में टेलीकॉम कंपनियों से साझेदारी का विकल्प ढूंढ रही है। अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन सी कंपनी साझेदार बन सकती है। आपको बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की अगुवाई वाली स्पेसएक्स की उपग्रह ब्रॉडबैंड इकाई है। ये कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करने के लिए भारत में टेलीकॉम कंपनियों के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *