Sunday, March 26

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख किए गए गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख किए गए गिरफ्तार


मुंबई
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में उनके कार्यालय में बीते दिन अनिल देशमुख से 12 घंटे की पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिल देशमुख ने अपने खिलाफ लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की वजह से इस साल की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अनिल देशमुख को बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राहत देने से मना कर दिया था। अनिल देशमुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट से जांच एजेंसी द्वारा सम्मन को रद्द करने की अपील की थी। सोमवार (01 नवंबर) को एक वीडियो बयान में 71 वर्षीय राकांपा अनिल देशमुख ने कहा था, "मेरे खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं।"
 
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनि देशमुख पर मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह द्वारा भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनवार यानी 01 नवंबर को देर रात तक पूछताछ की थी। अनिल देशमुख अपने वकील के साथ सुबह साढे ग्यारह बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे थे।
 
अनिल देशमुख जो पिछले चार महीनों से कई समन छोड़ने के बाद सोमवार को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी ने मंगलवार तड़के कथित रूप से 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेता को गिरफ्तार किया है। अनिल देशमुख के वकील ने कहा है कि वह मंगलवार को अदालत के समक्ष नेता के रिमांड का विरोध करेंगे।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि अनिल देशमुख को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने दावा किया कि वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल देशमुख पूछताछ के दौरान टालमटोल कर रहे थे। ईडी ने कहा कि मंगलवार को स्थानीय अदालत में अनिल देशमुख को पेश करने के बाद उनकी हिरासत की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.