खंडवा। खंडवाल लोकसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने छैगांव माखन में आमसभा ली। उन्होंने महंगाई पर केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है लेकिन भाजपा इस बारे में कुछ भी कह नहीं रही है। महंगाई कम करने को एक भी भाजपा नेता बात नहीं कर रहा है। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि लगातार इस सरकार ने किसानों की अनदेखी की है कृषि के तीन कानून बनाए हैं। उनको वापस ना लेना ही जिद और अहंकार का परिचय है। पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी ने जो बीड़ा उठाया है, उसको लेकर आगे चलेंगे। पेट्रोल-डीजल, देसी घी से महंगा हो गया है कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। एक बार भी कहते कि सरकार ने यह नहीं कहा कि महंगाई कम कम करेंगे।