Tuesday, February 11

मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास अंसारी के साथ बांदा जेल से लौट रहे राजभर तलाशी पर भड़के, बोले-बीजेपी की गाड़ी होती तो नहीं रोकते

मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास अंसारी के साथ बांदा जेल से लौट रहे राजभर तलाशी पर भड़के, बोले-बीजेपी की गाड़ी होती तो नहीं रोकते


बांदा
बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मिलकर लौट रहे ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी की तिंदवारी में तलाशी ली गई। इसपर राजभर भड़के और ट्वीट भी किया। राजभर के साथ मुख्तार का बेटा अब्बास भी था। मुलाकात के लिए भेजी गई पर्ची में राजभर ने अपना नाम केवल ओम प्रकाश लिखा।

मंगलवार सुबह सवा 11 बजे अब्बास के साथ राजभर बांदा मंडल कारागार पहुंचे। यहां दोनों ने आधे घंटे मुख्तार से मुलाकात की। इसके बाद फतेहपुर के लिए निकले तो तिंदवारी पुलिस ने गाड़ियां रोक लीं। थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह यहां चेकिंग कर रहे थे, उन्होंने राजभर की गाड़ी के साथ ही पीछे चल रही गाड़ी को रोककर तलाशी कराई। 15 मिनट तक तलाशी के दौरान राजभर और थानेदार के बीच बहस भी हुई। वहीं, एक अधिकारी ने नाम न लिखने की बात कहते हुए कहा कि राजभर की नियमानुसार मुख्तार से मुलाकात कराई गई।

    आज बाँदा के तिंदवारी में मुझे अपमानित करने के उद्देश्य के सीएम योगी जी की पुलिस ने गाड़ी रोक ली और मेरे गाड़ी को अपराधियों की तरह तलाशी लेकर बदसलूकी की। पिछड़ों को बीजेपी वाले भैंसा कहते हैं और अब गाड़ी की तलाशी कर रहे हैं। भाजपा के लोडर केशव मौर्या जी,स्वतंत्र देव जी जवाब दो?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *