Sunday, June 4

यूपी बोर्ड : 10वीं-12वीं की परीक्षा के फॉर्म भरने का एक और मौका

यूपी बोर्ड : 10वीं-12वीं की परीक्षा के फॉर्म भरने का एक और मौका


प्रयागराज
यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 10 व 12 के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि एक बार और बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। 16 से 18 दिसंबर तक संशोधन का अवसर मिलेगा। ये चौथा मौका है जबकि अग्रिम पंजीकरण और बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है।

खास बात यह है कि 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रोन्नत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का फिर मौका मिल गया है। 31 जुलाई को घोषित 2021 के 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं फिर से आवेदन कर सकते हैं।

2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 2022 की परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र प्रदान किया जाएगा। इससे पहले 13 नवंबर को रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने की तारीख 20 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी। 20 नवंबर तक 9 व 11 में लगभग 58.53 लाख और कक्षा 10 व 12 के लिए 51.55 लाख छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.