Sunday, March 26

यूपी में चुनाव की अमित शाह संभालेंगे कमान, आज वाराणसी में करेंगे अहम बैठक

यूपी में चुनाव की अमित शाह संभालेंगे कमान, आज वाराणसी में करेंगे अहम बैठक


वाराणसी
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने चुनावी कमान संभाल ली है। आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह आज वाराणसी में अहम बैठक करेंगे। बैठक में 403 विधानसभा के इंचार्ज और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं व मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीयक्ष क्षेत्र के 98 जिला स्तरीय नेताओं, क्षेत्रीय इकाईयों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन सिंह, प्रदेश के इंचार्ज धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा भी हिस्सा लेंगे।

भाजपा नेता ने बताया कि बैठक में अमित शाह सभी संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस बात की संभावना है कि वह कुछ नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर बात करके उनसे चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेंगे। इस बैठक के जरिए चुनाव के मद्देनजर गतिविधियों को तय किया जाएगा। इस बैठक की महत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाराणसी में तकरीबन 1000 होर्डिंग इसके लगाए जा चुके हैं। खुद राधा मोहन सिंह गुरुवार को यहां बैठक की तैयारियों का मुआयना करने के लिए पहुंचे हैं।

बता दें कि 29 अक्टूबर को अमित शाह ने लखनऊ से भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी, इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि योगी आदित्यनाथ ही आगामी चुनाव में भाजपा का चेहरा होंगे। अमित शाह ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव जिसे हमे मोदी जी के नेतृत्व में जीतना है, उसकी नींव उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में रखी जाएगी। मैं यूपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर आप चाहते हैं कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनें तो 2022 में आपको योगी जी को मुख्यमंत्री बनाना होगा, सिर्फ तभी देश का विकास हो सकता है।
 
29 अक्टूबर को अमित शाह ने पार्टी के पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों के साथ साथ बैठक की थी। साथ ही पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक की थी। गौर करने वाली बात है कि शुरुआत में 2014 में अमित शाह को यूपी का इंचार्ज बनाया गया था उस दौरान पार्टी ने अपना दल के साथ गठबंधन किया था और 80 में 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उस वक्त अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.