लखनऊ
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 9 नवंबर से कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में राज्य के विभिन्न आईटीआई संस्थानों के करीब 2500 स्टूडेंट्स को नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. 18 नवंबर तक चलने वाले इस आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न चरणों के बाद स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा.
देश के तीन कंपनियां करेंगी स्टूडेंट्स का सिलेक्शन
प्रदेश के कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश के तीन कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसमें हमीरपुर, गुजरात और लखनऊ की कंपनी शामिल हो रही है. जिसमें दो कंपनियां 900 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन करेगी और तीसरी कंपनी 1500 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन करेगी.
इन ट्रेड के लिए होगा सिलेक्शन, ये डॉक्यूमेंट जरूरी
ये तीनों कंपनियां फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंटल मैकेनिक ट्रेड के स्टूडेंट्स का सिलेक्शन होगा. इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट, आईटीआई व एनटीसी सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति व निवास प्रमाणपत्र के साथ 7 फोटो भी आवश्यक है.