Monday, January 13

राज्य सेवा परीक्षा की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू

राज्य सेवा परीक्षा की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू


रायपुर
 Chhattisgarh Public Service Commission ने छत्तीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा 2020 की तारीख घोषित कर दी है। इसके अलावा राज्य सेवा परीक्षा 2020 में जिन उम्मीदवारों ने डबल फीस जमा करा दी है, उनकी फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 की तारीख
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना पत्र क्रमांक 3605 के अनुसार छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 रिक्त पद 178 के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 5 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र अंबिकापुर जिला सरगुजा, बैकुंठपुर जिला कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर चांपा, जसपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनाथ गांव एवं बालोद बाजार बनाए गए हैं।

राज्य सेवा परीक्षा 2020 की फीस वापसी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अवर सचिव द्वारा जारी सूचना पत्र के अनुसार जिन उम्मीदवारों द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन करते समय एक से अधिक बार फीस का भुगतान कर दिया है। अतिरिक्त राशि आयोग द्वारा वापस की जा रही है। सभी उम्मीदवार अपना अकाउंट नंबर, IFS CODE एवं नाम सहित पूरी जानकारी आयोग के ऑफिस के ईमेल एड्रेस cgpsc.account@gov.in पर दिनांक 20 नवंबर 2021 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *