Friday, March 24

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने पर माफी मांगी

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने पर माफी मांगी


ग्लासगो 
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लेने के अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। बाइडेन सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शिखर सम्मेलन संबोधित कर रहे थे, जहां विश्व के नेता सदी के मध्य तक वैश्विक तापमान को सीमित करने के समझौते को लागू करने पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ''मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए, लेकिन मैं इस तथ्य के लिए माफी मांगता हूं कि अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकार ने देश को पेरिस समझौते से हटा लिया और हमें लक्ष्य से थोड़ा पीछे कर दिया।''

बाइडेन ने जलवायु के प्रति पिछले प्रशासन के दृष्टिकोण की अक्सर आलोचना की है, लेकिन इससे पहले दुनिया के समक्ष सार्वजनिक रूप से खेद नहीं जताया था। बाइडेन ने 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद पेरिस समझौते में फिर से लौटने की प्रतिबद्धता जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.