Saturday, October 12

 लंबे समय बाद जनता के बीच गरजेंगे लालू यादव, आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होगी चुनावी सभा

 लंबे समय बाद जनता के बीच गरजेंगे लालू यादव, आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होगी चुनावी सभा


 पटना 
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव साढ़े तीन साल बाद बिहार लौट आए हैं। इससे राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। अब वे राज्य की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के रण में उतरने वाले हैं। लालू यादव आज यानी बुधवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा करेंगे। लगभग छह साल बाद आरजेडी सुप्रीमो जनता के बीच गरजेंगे।

जानकारी के अनुसार, लालू यादव दोनों सीटों पर एक ही दिन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लालू हेलिकॉप्टर के जरिये पटना से दोनों जगह आना-जाना करेंगे। बता दें कि बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

इन दोनों सीट पर जीत हासिल करने के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। एनडीए के नेता लगातार मैदान में कैंप कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दोनों जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया। उपचुनाव में एनडीए ने जदयू समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

लालू के सियासी दंगल में उतरने की खबर से सियायत गरमा गई है। कांग्रेस ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लालू चुनावी मैदान में उतरे तो जनता उनसे सवाल करेगी। वहीं बीजेपा का कहना है कि लालू के प्रचार का इस बार भी कोई असर नहीं पड़ने वाला है। दूसरी ओर आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *