Wednesday, December 11

लगातार दो जीत के बाद भी इस बात को लेकर खुश नहीं दिखे बाबर

लगातार दो जीत के बाद भी इस बात को लेकर खुश नहीं दिखे बाबर


शारजाह 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए ग्रुप-2 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान बाबर आजम ने इस जीत का क्रेडिट टीम ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया। बाबर ने टीम की बॉलिंग, बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग की भी जमकर तारीफ की। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (22 रन देकर चार विकेट) के करियर के बेस्ट बॉलिंग फिगर के साथ न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पाकिस्तान ने इसके बाद 87 रनों तक पांच विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करते हुए 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

रऊफ के अलावा स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने बढ़िया गेंदबाजी की। बाबर ने टीम की पांच विकेट की जीत के बाद कहा, 'जीत दर्ज करना हमेशा अच्छा होता है, हम इस आत्मविश्वास को टूर्नामेंट में आगे लेकर जाएंगे। गेंदबाजों, खासकर शाहीन और हारिस ने काफी प्रभावी गेंदबाजी की।' बाबर का हालांकि मानना है कि उनके गेंदबाजों ने 10 रन अधिक दे दिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने 10 रन अधिक दे दिए लेकिन यह क्रिकेट है और ऐसा होता है। हमने जल्दी विकेट गंवाए लेकिन मैं शोएब मलिक और आसिफ अली को क्रेडिट देना चाहूंगा। हर मैच महत्वपूर्ण है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं और खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।'
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम अंतिम ओवरों में मैच को कंट्रोल में नहीं रख सकी। विलियमसन ने कहा, 'अंत में काफी निराशाजनक रहा। दुर्भाग्य से हम अंतिम ओवरों में अच्छा नहीं कर पाए लेकिन हम पाकिस्तान के रूप में काफी अच्छी टीम का सामना कर रहे थे और उन्हें बधाई।' विलियमसन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और सभी की नजरें उस पर रहेंगी। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और निश्चित तौर पर सभी की नजरें उस पर रहेंगी। गलती की गुंजाइश काफी कम है और हम सुधार करते हुए अगली चुनौती के लिए तैयार होंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *