नई दिल्ली
विराट कोहली से बेतुका सवाल पूछने के बाद पाकिस्तान के पत्रकार ने अफगानिस्तान के कप्तान से भी ठीक उसी तरह का बेमतलब सा सवाल पूछा। अफगानिस्तान के साथ मैच के बाद पाक पत्रकार ने अफगान कप्तान से देश की मौजूदा स्थिति पर सवाल दागे। लेकिन मोहम्मद नबी ने बड़े ही सलीके से सवाल को अनदेखा कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस में पाक पत्रकार ने नबी से सवाल पूछा कि क्या कुछ ऐसा खौफ है कि सरकार बदली है, हालात बदले हैं और जब आप वापस जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा? ये जो नया दौर शुरू हुआ है, पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हैं तो क्या अफगानिस्तान की टीम को इन संबंधों के अच्छे होने से मजबूती मिलेगी?
नबी ने बेहद सलीके से इसका जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि क्या हम सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं। अगर क्रिकेट की बात कर सकते हैं तो ये बेहतर है। उस स्थिति को वहीं छोड़ दो। हम इधर विश्व कप के लिए आए हैं और पूरी तैयारी करके आए हैं पूरे आत्मविश्वास के साथ आए हैं। क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल हैं तो वो आप बता दें। पत्रकार ने दोबारा फिर वही सवाल किया कि पाकिस्तान से संबंध अच्छे होने से अफगान टीम को भविष्य में कितना फायदा होगा? लेकिन नबी ने फिर उनका सवाल टाल दिया। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस खत्म करके चले गए। पाक पत्रकार ने ऐसी ही हरकत भारत और पाकिस्तान वाले मुकाबले में भी की थी जब उन्होंने रोहित को बाहर करने के बारे में विराट कोहली से सवाल किया था जिस पर वह काफी नाराज हो गए थे।
अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एक समय पर मोहम्मद नबी की अगुवाई में टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था, लेकिन 19वें ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया। अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया था।