नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी और स्टनिंग कैच के लिए इंग्लैंड के मोईन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में ग्रुप-1 के शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने चार ओवर में एक मेडेन ओवर फेंका और महज 17 रन खर्चकर दो विकेट लिए। मोईन ने इसके अलावा क्रिस वोक्स की गेंद पर एविन लुइस का शानदार कैच भी लपका।
मोईन अली इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच बने मोईन ने अपने इस प्रदर्शन का क्रेडिट सीएसके को दिया। मोईन ने मैच के बाद कहा, 'मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं था, सीएसके के लिए मेरा रोल मेरे लिए काफी अहम साबित हुआ। मुझे अच्छा लगा और मैंने बैट और बॉल से इन्वॉल्वमेंट महसूस किया। वर्ल्ड कप में आने से पहले सेमीफाइनल और फाइनल जैसे मैच खेलकर आना अच्छा रहा।'