वॉशिंगटन
व्हाइट हाउस में दरार बढ़ता जा रहा है और अब इस बात के पुख्ता संकेत मिलने लगे हैं कि जो बाइडेन और कमला हैरिस के बीच की खाई काफी बढ़ गई है। अमेरिकन मीडिया ने ऐसे संकेत दिए हैं कि, कमला हैरिस के अधिकार काफी कम कर दिए गये हैं और अब उनकी व्हाइट हाउस से विदाई भी हो सकती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस के मुख्य प्रवक्ता और उनके बेहद करीबी माने जाने वाले सायमोन सेंडर्स की व्हाइट हाउस से छुट्टी कर दी गई है और अब सवाल ये है कि, क्या कमला हैरिस की भी कुर्सी जाने वाली है?
कमला हैरिस की करीबी की छुट्टी
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस को बहुत बड़ा झटका देते हुए उनके मुख्य प्रवक्ता और बेहद करीबी सायमोन सेंडर्स की छुट्टी कर दी गई है और इसी महीने व्हाइट हाउस में उनका काम खत्म हो जाएगा। ऐसी रिपोर्ट है कि, सायमोन सेंडर्स की जगह जोवानी ऑर्टिज को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यालय में शीर्ष कम्युनिकेशन अधिकारी की भूमिका दी जाने वाली। द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है। हालांकि, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने शीर्ष संचार भूमिका के लिए ऑर्टिज की संभावित नियुक्ति की रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि यह सच नहीं है।
व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
हालांकि, उप-राष्ट्रपति कार्यालय ने भले ही ऑर्टिज की नियुक्ति की रिपोर्ट का खंडन किया है, लेकिन व्हाइट हाउस ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उपराष्ट्रपति कार्यालय और व्हाइट हाउस के बीच काफी ज्यादा दरार आ चुका है। व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरिस के मुख्य प्रवक्ता सिमोन सैंडर्स इस साल के अंत तक नौकरी छोड़ देंगे। सैंडर्स के बाहर निकलने की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि "वह हमेशा इस बिडेन-हैरिस परिवार का हिस्सा रहेंगे।"
कमला हैरिस दरकिनार
कमला हैरिस की मुख्य प्रवक्ता की विदाई के साथ ही तय हो गया है कि, व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस को पूरी तरह से दरकिनार करना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम के सदस्यों के साथ तनावपूर्ण संबंधों के कारण वो व्हाइट हाउस में अपनी जगह पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि हैरिस के संचार निदेशक एशले एटियेन की भी छुट्टी होने जा रही है।
हैरिस के सामने चुनौतियां
कमला हैरिस के करीबियों की छुट्टी ऐसे वक्त में की गई है, जब कमला हैरिस पहले से ही दो बड़ी चुनौतियों का सामनाकर रही हैं। अल्पसंख्यकों के लिए मतदान और दक्षिणी सीमा पर माइग्रेशन संकट ने कमला हैरिस की मुसीबत को काफी बढ़ा रखा है। पिछले महीने अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने रिपोर्ट दी थी कि, कमला हैरिस और जो बाइडेन के संबंध काफी खराब हो चुके हैं और पिछले कुछ महीनों में जहां राष्ट्रपति बाइडेन की रेटिंग में भारी गिरावट आई है, वहीं कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग और भी ज्यादा गिर गिर गई और व्हाइट हाउस में ऐसी अफवाह फैल रही है कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन कमला हैरिस को पिछले दरवाजे से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करते देश में नये उप-राष्ट्रपति की नियुक्ति कर सकते हैं।