लखनऊ
शादीशुदा बेटियों के हक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार के इस फैसके मुताबिक, सर्विस के दौरान किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की मौत हो जाती है, तो उसकी शादीशुदा बेटी मृतक आश्रित कोटे से पिता की सरकारी नौकरी पा सकेंगी। बुधवार (10 नवंबर) को हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। बता दें, अनुकंपा के आधार पर ग्रुप डी या शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ग्रुप सी की नौकरी का प्रावधान है।
यूपी में अभी तक मृतक आश्रित कोटे के आधार पर अविवाहित बेटे, विवाहित बेटे और अवविवाहित बेटियों को अनुकंपा (मृतक आश्रित) के आधार पर नौकरी दिए जाने की व्यवस्था थी। आजतक की खबर के मुताबिक, शादीशुदा बेटियों के लिए इस तरह का प्रबंध न होने पर उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिल पा रही थी। कई मामले ऐसे थे जिनमें बेटी के शादीशुदा होने के कारण परिवार को परेशानी झेलनी पड़ती थी। हालांकि, सीएम योगी के इस फैसले के बाद विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा में नौकरी का रास्ता साफ हो गया है।