Sunday, June 4

सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे सीएम योगी

सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे सीएम योगी


 गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवम्बर को बांसगांव में सांसद खेल स्पर्धा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पंडि़त जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत करेंगे। सीएम आगमन यहां हेलिकाप्टर से होगा जिसके लिए हेलीपैड का निर्माण भी जल्द किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सांसद कमलेश पासवान, विधायक डॉ विमलेश पासवान, डीएम विजय किरन आनन्द ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया। सांसद ने बताया कि बांसगांव संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 12 दिनों तक चलने वाले सांसद खेल स्पर्धा का 28 नवम्बर को समापन होगा। समापन समारोह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री बालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता देखेंगे। इसके बाद सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों के साथ ही इस क्षेत्र के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत करेंगे। निरीक्षण करने पहुंचे डीएम विजय किरन आनन्द ने तैयारियों का जायजा लेते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आरोग्य मेला, आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग तथा मिशन शक्ति सहित अन्य योजनाओं का होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.