लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसी कड़ी में अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे। यहां राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ में रैली को संबोधित करने के बाद बस्ती जाएंगे। वहीं अखिलेश यादव शनिवार को ही अपनी ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से करेंगे।
अमित शाह आज को सपा मुखिया अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में गरजेंगे। भाजपा का जोर इस बार पूर्वांचल पर अधिक है। बीते चुनावों पर नजर डालें तो पूर्वांचल में बढ़त बनाने वाला सूबे की सत्ता पर काबिज होता रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी के कई कार्यक्रम पूरब के जिलों में हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहले ताबड़तोड़ पूर्वांचल के जिलों में ही दौरे और कार्यक्रम किए। अब गृहमंत्री अमित शाह बाबा विश्वनाथ की नगरी में प्रदेशभर से आए पार्टीजनों संग सत्ता में वापसी को लेकर चुनावी मंथन करेंगे। शाह के हालिया लखनऊ दौरे के बाद भाजपा ने सभी क्षेत्रों में मंडल प्रभारियों और संयोजकों की बैठकें की हैं। पार्टी ने अपने मंडलों को पावर सेंटर बनाया है।