Friday, March 21

सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को सलाह, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में करें ये 2 बदलाव

सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को सलाह, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में करें ये 2 बदलाव


 नई दिल्ली 
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने शुरुआती मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। उनका सुझाव है कि दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। 

गावस्कर को लगता है कि हालांकि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। लेकिन दो स्थानों पर गौर किया जा सकता है। ये दो पोजीशन हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की हैं। गावस्कर ने इसके साथ ही आगाह किया कि इससे न्यूजीलैंड को लग सकता है कि भारत घबरा रहा है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में  कहा,'अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे की चोट लगी। इशान किशन शानदार फॉर्म में हैं इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें पांड्या से आगे मानूंगा। और शायद आप भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन इसके अलावा आप अधिक बदलाव करते हैं तो आप विपक्षी टीम को दिखाएंगे कि आप घबरा रहे हैं।'
 
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की। लेकिव बुधवार को उन्होंने नेट में गेंदबाजी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनके वापसी करने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप एक अच्छी टीम से मैच हार गए हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आगे जाकर भारत मैच नहीं जीतेगा या टूर्नामेंट नहीं जीतेगा। यदि आप अगले चार मैच जीतते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं और वहां से फाइनल में भी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *