पटना
छठ पर्व के बाद दूसरे प्रदेशों में लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। राज्य के अलग-अलग स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा, अमृतसर आदि के मध्य कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें पटना और दानापुर से जुड़ी इन ट्रेनों में भी यात्री टिकट बुक करा सकते हैं।
नई 3 एसी इकोनॉमी कोच युक्त गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 12, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।
– 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी।
– 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल 12 नवंबर को दानापुर से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर 2.50 बजे पटना, शाम 3.40 बजे बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा स्टेशन पर रुकते हुए 13 नवंबर को रात 2 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे। 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 13 नवंबर व 16 नवंबर को राजगीर से दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान कर बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, शाम 5.10 बजे पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन सुबह 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
– 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को आनंद विहार से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7 बजे राजगीर पहुंचेगी। 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल 12 नवंबर को, 15 नवंबर एवं 18 नवंबर को राजगीर से दोपहर 2 .45 बजे प्रस्थान कर बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, शाम 5 .10 बजे पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन सुबह 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
– 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल 13 नवंबर, 16 नवंबर एवं 19 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजे राजगीर पहुंचेगी।
– 08010 पटना-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल 14 नवंबर को पटना से शाम 3 .15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।
– 08112 पटना-टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर को पटना से शाम 3.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल आदि स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।
– 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल 12 नवंबर को रक्सौल से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम सात बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं., मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए चलेगी।
– 06044 दानापुर-एर्णाकुलम फेस्टिवल स्पेशल 14 नवंबर को दानापुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 3.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। यात्रीगण एनटीईएस अथवा 139 डायल कर ट्रेन परिचालन जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।