Monday, September 16

जौनपुर में 45 करोड़ से बनेगा 100 बेड का अस्पताल, होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

जौनपुर में 45 करोड़ से बनेगा 100 बेड का अस्पताल, होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं


जौनपुर
उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा है कि जौनपुर में चिकत्सिीय सुविधाओं को मजबूती देने की कवायद के तहत 45 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, इसके लिए पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर ली गई है।

यादव ने मंगलवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में सौ बेड के अस्पताल की घोषणा की थी। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरण की व्यवस्था होगी। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अस्पताल के लिए सिकरारा के समीप पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर रिपोर्ट सौंप दी गई थी।

उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल के निर्माण में 45 करोड़ रुपये लागत आएगी। अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर ली गई है। निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को अधिकृत किया गया है। धन अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *