दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लोन वर्रा टू (घर वापसी अभियान) के तहत एक इनामी सहित 14 नक्सलियों ने समर्पण किया। समर्पण करने वाले नक्सली कुआकोंडा,कटेकल्याण,अरनपुर थाना क्षेत्र के हैं, सभी समर्पित नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी ,मलंगिर एरिया में लंबे समय तक सक्रिय थे। समर्पण करने वाले नक्सलियो पर सड़क काटने,आइईडी लगाने,बेनर पोस्टर लगाने,पुलिस पार्टी पर हमला करने, स्कूल भवन में तोड़ फोड़ करने जैसे कई अपराध पंजीबद्ध थे।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में सन्ना मरकाम (डुमामं एलएस सदस्य) इनाम एक लाख, टोडा मरकाम (मिलिशिया सदस्य), जोगा (मिलिशिया सदस्य), रोशन मंडावी(मिलिशिया सदस्य), अजय ओयाम (मिलिशिया सदस्य), जोगा ओयामी (मिलिशिया सदस्य), मंगलू मंडावी (मिलिशिया सदस्य), सन्नूराम कश्यप (मिलिशिया सदस्य), कुम्मा राम सोरी (मिलिशिया सदस्य), सूर्या कुमार कावसी (मिलिशिया सदस्य), राकेश मरकाम (मिलिशिया सदस्य), सुखराम यादव (मिलिशिया सदस्य), मासा सोढ़ी (मिलिशिया सदस्य) और सोनी कुंजाम (मिलिशिया सदस्य) शामिल है जिन्होंने पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के सामने समर्पण किया। दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्रा टू (घर वापसी आइए अभियान) के तहत जिले में अब तक 454 नक्सली समर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके है, इनमें से 117 इनामी नक्सली भी शामिल हैं।