नई दिल्ली
देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,326 नए मामले सामने आए हैं और 666 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं कल यानी 22 अक्टूबर को 15,786 नए मामले सामने आए थे और 231 लोगों की मौत हो चुकी है।हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 4,53,708 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,73,728 है।
रिकवरी रेट की बात करें तो अब यह आंकड़ा 98.16% का हो गया है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या की बात करें तो अब यह आंकड़ा 1,73,728 ही रह गया है। यह बीते 233 दिन यानी 8 महीनों में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से कम होते हुए अब 1.24 पर्सेंट हो गया है। यह आंकड़ा पिछले एक महीने से 2 फीसदी से कम पर बना हुआ है। डेली पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी से कमी आई है और यह आंकड़ा अब 1.20 फीसदी ही रह गया है। शुक्रवार को ही देश ने 1 अरब से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जाने का उत्सव मनाया था।
अब उसके अगले ही दिन मौतों का आंकड़ा अचानक बढ़ने से चिंताओं में इजाफा हुआ है। खासतौर पर फेस्टिव सीजन के दौरान मौतों का इतना बड़ा आंकड़ा चिंतित करता है। बता दें कि देश भर में 1 अरब 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 अरब का आंकड़ा पार होने पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भले ही कोरोना से राहत मिल रही है, लेकिन युद्ध अभी जारी है। ऐसे में हमें हथियार नहीं डालने हैं।
देश में कोरोना से अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 4,53,708 हो गया है। राहत की बात यह है कि लगातार 29वें दिन ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए केसों की संख्या 30,000 से कम है, जबकि 118वां दिन है, जब नए मामले 50,000 से कम हैं। इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बनी हुई है। पिछले एक दिन में 68 लाख से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए हैं। इस तरह से कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा देश में 1 अरब 1 करोड़ के पार पहुंच गया है।
केरल का हाल
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9361 नए मामले सामने आए हैं और 9401 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं। वहीं इसी दौरान 99 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 80,892 है। अब तक कुल 47,88,629 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 27,765 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 80,393 कोविड सैंपल की जांच की गई है।
दिल्ली का हाल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8 लोग ठीक हुए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,39,526 है। अब तक कुल 14,14,095 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में 25,091 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 340 है।